नई दिल्ली:राजधानी के बवाना इलाके से एक सनसनीखेज वारदात की खबर आई है. देर शाम बदमाश एक युवक का गला रेत रहे थे. इसी बीच डीटीसी की बस वहां से गुजरी और स्टाफ ने बदमाशों को भगाया. इसके साथ ही घायल को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाकर पुलिस को सूचना भी दी.
बस कंडक्टर ने बचाई युवक की जान घटना देखकर रोकी बस
जानकारी के अऩुसार, बवाना निवासी इब्राहिम से कुछ बदमाश मोर प्याऊ इलाके में मारपीट कर रहे थे. एक बदमाश ने युवक का गला चाकू से रेतना शुरू किया. तभी रानीखेड़ा डिपो से निकली डीटीसी की बस वहां से गुजरी. बस चालक एवं कंडक्टर ने घटना देखकर तुरंत बस रोकी और बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया. फिर घायल को बस से सावित्री अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान बस में मौजूद शख्श ने वीडियो भी बनाया, जिसमें घायल अपना परिचय दे रहा है. साथ ही बस का स्टाफ एवं अन्य लोग उसका हौसला भी बढ़ा रहे हैं.
आरोपियों को ढूंढने में जुटी पुलिस
फिलहाल इब्राहिम नाम के घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है और इस मामले की जानकारी कंझावला थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर कुछ लोगों की पहचान कर ली है जिनकी धरपकड़ में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.