दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DTC की चलती बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू - फायर कंट्रोल रूम

दिल्ली में डीटीसी की बस में एसी का कंप्रेसर ज्यादा गर्म होने की वजह से आग लग गई. जिससे बस का काफी हिस्सा जल गया. लेकिन आग में कोई कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

DTC AC bus caught fire in Nagloi, Delhi
डीटीसी बस में लगी आग

By

Published : Jun 1, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में डीटीसी की बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. फायर ब्रिगेड को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली दो गाड़ियां भेजी गई. जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया.

डीटीसी की बस में एसी का कंप्रेसर ज्यादा गर्म होने की वजह से आग लगी.
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस आग में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. लेकिन बस का काफी हिस्सा जल गया. यह बस नांगलोई से निजामुद्दीन तक रूट 966 पर चलती है. फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि एसी बस का कंप्रेसर ज्यादा गर्म होने की वजह से आग लगी है. हालंकि आग लगने के बाद मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान भी आग बुझाने में लगे हुए थे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details