दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवाओं को जॉब तलाशने के गुर सिखाने के लिए DSEU ने UNICEF से मिलाया हाथ - Job Scheme For Students

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए यूनिसेफ से हाथ मिलाया है. सरकार के इस कदम से युवाओं को अपना भविष्य निखारने और नौकरी तलाशने में सहायता मिलेगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को विभिन्न जॉब पोर्टल के प्रति जागरूक करने और अपनी योग्याता के मुताबिक जॉब तलाशने में सहायता के लिए DSEU ने UNICEF के साथ मिलकर करियर जागरूकता सत्र की शुरुआत की.

DSEU ties up with UNICEF for youth jobs
DSEU ties up with UNICEF for youth jobs

By

Published : Jul 12, 2022, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने युवाओं के भविष्य को और बेहतर बनाने और उनको उनकी योग्यता के मुताबिक नौकरी मिलने में सहायता करने के लिए एक नए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस पायलट प्रोजेक्ट पर युवा अपने कौशल को समझकर अपने मन मुताबिक नौकरी हासिल कर पाएंगे.

इसके लिए दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने छात्रों को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने यानी रोजगार में सहायता करने के उद्देश्य से यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है. इस संयुक्त प्रयास के तहत यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए कैरियर जागरूकता सत्र की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य छात्रों को मौजूदा जॉब पोर्टल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है, जिससे वह इन जॉब पोर्टल की सहायता से अपनी योग्यता के अनुसार नौकरियां प्राप्त कर सकें. इस साझेदारी का एक अन्य स्तंभ 'युवा स्टेप अप - बनो जॉब रेडी' है, जो फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट द्वारा दिल्ली में डीएसईयू छात्रों एवं अन्य युवाओं की पहुंच नए युग के जॉब पोर्टल पर बढ़ाने के लिए संचालित किया जा रहा है.

यूनिसेफ के साथ सहयोग पर डीएसईयू की कुलपति प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा ने कहा, "डीएसईयू फेस द वर्ल्ड जैसे पाठ्यक्रम शुरू करके अपने छात्रों को रोजगार योग्य बनाने का काम कर रहा है, जिसमें डिजिटल कौशल, संचार कौशल, वित्त-संबंधी साक्षरता आदि शामिल हैं. हमारे कार्यक्रमों के उद्योग एकीकृत होने के साथ, हमारे छात्र प्रासंगिक कौशल सीख रहे हैं और कैरियर जागरूकता सत्र जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से डीएसईयू सेमेस्टर एक से ही नौकरी के लिए मानसिकता रूप से तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यूनिसेफ एवं डी.एस.ई.यू. के साथ पायलट अध्ययन में 18-29 वर्ष के आयु वर्ग के 1000 सक्रिय नौकरी चाहने वाले युवाओं को शामिल किया जाएगा, जो विशेषज्ञ नौकरी प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे अपने कौशल सेट एवं रुचि से मेल खाती नौकरियों को ढूंढ सकें. इसमें महिला उम्मीदवारों एवं हाशिए के समुदायों के उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

इस प्रयास से युवाओं को नौकरी के लिए तैयार होने में सहायता मिलेगी और वह अपनी योग्यता को पहचानते हुए उसी क्षेत्र में नौकरियां तलाश कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे. दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी इस दिशा में एक बड़ी पहल है साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि डीएसईयू शॉर्ट टर्म डिप्लोमा और बैचलर डिग्री सहित 45 कार्यक्रमों के आवेदन की स्वीकृति कर रहा है. आवेदनों की अंतिम तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details