नई दिल्ली: कालका शताब्दी ट्रेन के लोको-पायलट और गार्ड ने मानवता की नई मिसाल कायम की है. यहां इन्होंने अपनी ही ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति को न सिर्फ उठाया बल्कि अपनी गाड़ी में ही चढ़ाकर अस्पताल तक भी पहुंचाया. समय पर उपचार मिलने से घायल व्यक्ति की जान बच पाई. हालांकि उसके दोनों पैर कट गए.
लोको-पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
मामला सोमवार का है. गाड़ी संख्या 12005 शताब्दी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम करीब 5:15 पर कालका के लिए रवाना हुई थी. 5:50 पर ट्रेन के बादली स्टेशन क्रॉस करने के साथ ही कुछ ही दूरी पर ट्रैक पार कर रहा एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. गाड़ी करीब 110 की स्पीड पर थी लेकिन लोको-पायलट ने घटना को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया.