नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर में इंद्रा विकास इलाके के निवासियों को कई दिनों से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. यहां पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही और अगर पानी आता है, तो इतना गंदा आता है कि उसका इस्तेमाल घर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. यहां के लोगों की सरकार से अपील है कि इससे पहले कि कोई गंदे पानी की वजह से बीमार हो, इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए.
'गंदे पानी से बच्चों के बीमार होने का खतरा'
यहां की निवासी मंजू रानी का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. उनका कहना है कि पहले अगर पानी जाता था, तो उससे पहले अनाउंसमेंट होती थी कि कब से कब तक पानी जाएगा. जबकि पिछले कुछ दिनों से पानी अपने आप चला जाता है. अगर पानी आता है तो इतना गंदा आता है. जिसको पीने से घर में छोटे बच्चे बीमार भी हो सकते हैं.