दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंद्रा विकास कॉलोनी में पानी की किल्लत से लोग परेशान, 'खरीदना पड़ता है पानी' - पानी खरीदना पड़ रहा है

गर्मी में पानी को लेकर सिर्फ इंद्रा विकास इलाके में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली इस समय से जूझ रही है. ऐसे में लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं है कि बाहर से पानी खरीद कर इस्तेमाल करते रहें. लोगों की मांग है कि दिल्ली सरकार को कम से कम पानी को तो साफ सप्लाई करवानी चाहिए ताकि सब स्वस्थ रह सकें.

drinking water scarcity
पानी की किल्लत

By

Published : May 30, 2020, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर में इंद्रा विकास इलाके के निवासियों को कई दिनों से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. यहां पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही और अगर पानी आता है, तो इतना गंदा आता है कि उसका इस्तेमाल घर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. यहां के लोगों की सरकार से अपील है कि इससे पहले कि कोई गंदे पानी की वजह से बीमार हो, इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए.

पानी की किल्लत से लोग परेशान

'गंदे पानी से बच्चों के बीमार होने का खतरा'

यहां की निवासी मंजू रानी का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. उनका कहना है कि पहले अगर पानी जाता था, तो उससे पहले अनाउंसमेंट होती थी कि कब से कब तक पानी जाएगा. जबकि पिछले कुछ दिनों से पानी अपने आप चला जाता है. अगर पानी आता है तो इतना गंदा आता है. जिसको पीने से घर में छोटे बच्चे बीमार भी हो सकते हैं.

'पीने के लिए खरीदना पड़ता है पानी'

इसी मामले पर स्थानीय निवासी संतोष का कहना है कि पानी बहुत गंदा आता है. इसी वजह से उन्हें खाना बनाने में इस्तेमाल करने और पीने के लिए बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि इस कोरोना की वजह से परिस्थिति इतना ज्यादा खराब है. बीमार ना होने के डर से हमें बाहर से ही पानी खरीदना पड़ रहा है. बस हमारी यही गुजारिश है कि पानी साफ आए और समय पर आए. ताकि सब स्वस्थ रह सकें.

गर्मी में पानी को लेकर सिर्फ इस इलाके में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली इस समय से जूझ रही है. ऐसे में लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं है कि बाहर से पानी खरीद कर इस्तेमाल करते रहें. दिल्ली सरकार को कम से कम पानी को तो साफ सप्लाई करवानी चाहिए ताकि सब स्वस्थ रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details