नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अभी भी पानी के टैंकरों पर निर्भर है. स्थानीय लोग शाहबाद डेयरी के जेजे कॉलोनी में कई गलियों में अभी भी नहीं है. जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन जहां बिजली की सुविधा है. वहां भी पाइप लाइन नहीं आता. रोज पानी का टैंकर बुक करने के बावजूद भी हफ्ते में एक बार ही आता है जल बोर्ड का पीने के पानी का टैंकर. Drinking water crisis in Shahbad Dairy Delhi
आपको बता दें की ये तस्वीरे राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की हैं जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं. इलाके के लोग अभी भी पीने पानी के टैंकरों पर ही निर्भर है. एक तरफ तो लोग दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण परेशान है बारिश ना होने के कारण अत्यधिक गर्मी पढ़ रही है जो कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है कहा जाता है कि जल ही जीवन है, लेकिन शाहाबाद डेयरी इलाके के जेजे कॉलोनी में स्थानीय लोग पीने के पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. वहां इलाके के लोग आज भी टैंकरों पर ही निर्भर है.