नई दिल्ली: नरेला डीसी ऑफिस के बाहर दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने पर बैठे. गांधी आश्रम रोड का नाम बदलने को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. ये विरोध प्रदर्शन डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया की अगुवाई में किया गया.
नरेला में गांधी आश्रम रोड का नाम बदलने का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. निगम के अंदर व्याप्त बीजेपी की सरकार ने गांधी आश्रम रोड का नाम बदलकर स्वर्गीय लाला जगन्नाथ बंसल के नाम पर कर दिया था. जिसके बाद से दिल्ली कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है.
डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया की अगुवाई में दिल्ली कांग्रेस के लोग नरेला के डीसी ऑफिस के बाहर गांधी आश्रम रोड का नाम बदलने को लेकर धरने पर बैठे. उनकी मांग है कि निगम के अंदर व्याप्त बीजेपी ने जो गांधी आश्रम रोड का नाम बदला है. उसे वापस महात्मा गांधी के नाम पर किया जाए.