नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कक्षा चार में बच्चों को पढ़ाए जा रहे ऑनलाइन क्लास के दौरान भारत का विवादित नक्शा प्रदर्शित किया गया है. इसके बाद दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने इस पर कड़ा एतराज जताया है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस पूरे मामले पर माफी मांगने को कहा है.
उनका कहना है कि हैरानी की बात ये है कि कक्षा 4 के छोटे-छोटे बच्चों को भारत का विवादित नक्शा दिखाया और पढ़ाया जा रहा है. छोटे बच्चे चीजों को जल्दी समझते और परखते हैं. जिस तरह से भारत के नक्शे को पाकिस्तान में दर्शाया गया है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पूरे मामले पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम सहित बीजेपी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
'नहीं करेगा समझौता'
चौधरी कुमार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और बीजेपी शासित नॉर्थ एमसीडी की ओर से बच्चों को विवादित नक्शा पढ़ाया जा रहा है. देश का कोई भी नागरिक इस विवादित नक्शे से समझौता नहीं करेगा. इसलिए भाजपा को इस पूरे मामले पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए.