नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में खाली प्लॉट इन दिनों किसी बड़ी बीमारी को दावत देते हुए दिखाई दे रही है. खाली प्लॉटों में पिछले कई महीनों से गंदा बदबूदार पानी जमा है. इसकी वजह से आसपास के लोगों का रहना तक मुश्किल हो रहा है. रिहायशी मकानों के बीच में खाली प्लॉट बना हुआ है. (Dirty water filled in vacant plot in Chandan Vihar area)
चंदन विहार इलाके में ऐसी खाली प्लॉट को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई, जहां पानी के हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पानी कितने दिनों से पानी के ऊपर गाद की मोटी परत जम चुकी है. यह दर्शाती है कि पिछले कई महीनों से ना तो यहां साफ सफाई हुई और ना ही दवाई का छिड़काव किया गया. नगर निगम की तरफ से भी लापरवाही सीधे तौर पर बढ़ती जा रही है. इसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ सकता है. पहले भी यहां कई बार लोग बीमार पड़े हैं. इस पानी की सफाई के लिए शिकायत की गई लेकिन हालात अभी भी जस के तस है.