नई दिल्लीःबुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly News) के चंदन विहार में पिछले कई महीनों से खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार लग गया था. इसी बीच प्लॉट में बारिश का पानी भर जाने से बदबू के कारण लोगों जीना मुहाल हो गया था. वहीं ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद नगर निगम की आंखें खुल गई हैं और प्लॉट को निगम द्वारा साफ करवाया गया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बाबत कई बार स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा (Councilor Kalpana Jha) से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. वहीं इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर चलने के बाद निगम पार्षद के द्वारा प्लाट को साफ करवाया गया.