नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में लगी हुई है. आप और बीजेपी की लडा़ई भी इसी क्रम में बढ़ती दिख रही है.
शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता विजय गोयल मुखर्जी नगर में अरविंद केजरीवाल के द्वारा माफ किए गए पानी के सरचार्ज के ऊपर लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे. जहां आप नेता दिलीप पांडे भी वहीं पहुंच गए और डिबेट का चैलेंज दे दिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
जनसभा के बाद विजय गोयल ने ईटीवी भारत को बताया कि अरविंद केजरीवाल जनता को धोखा दे रहे हैं. पानी के मीटर पहले से ही खराब है, उसके ऊपर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है और अब केजरीवाल एक के बाद एक लगातार लुभावने वादे कर रहे हैं. डेंगू को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं. जबकि डेंगू से दिल्ली को बचाने का सारा काम नगर निगम ने किया है, इसलिए इसका श्रेय निगम को ही मिलना चाहिए.
'दिल्ली के घरों में काला पानी आ रहा है'
विजय गोयल ने कहा कि जहां तक पानी की बात है तो आधी से ज्यादा दिल्ली के घरों में काला पानी आ रहा है, बदबूदार आ रहा है और ऐसा पानी आ रहा है, जिसे पीया तक नहीं जा सकता.