नई दिल्ली: सावन के पांचवे सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक के मशहूर गौरी-शंकर मंदिर में भगवान शिव का पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. हाथों में भांग, धतूरे, बेल-पत्र, जल और दूध लेकर महादेव का अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर महादेव के जयकारे से गूंजायमान हो रहा है.
हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. इस वर्ष सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है. सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है. इस बार सावन सोमवार का पांचवा व्रत 7 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है. सावन का सोमवार भगवान शिव का सबसे प्रिय दिन है. सावन के पांचवे सोमवार पर आज बेहद खास योग बनने जा रहा है, जिसके कारण इस व्रत महत्ता और बढ़ गई है. इस बार का सावन महीना भी खास है, क्योंकि सावन का पवित्र महीना लगभग दो महीने चलने वाला है.