नई दिल्ली: त्योहारों के समय में मार्केट में लोगों की भीड़ भाड़ रहना साधारण बात है लेकिन इस साल कोरोना के चलते दीपावली के त्योहार लोगों की भीड़ भाड़ हर किसी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं जब मार्केट में भीड़ भाड़ की खबर लगते ही इलाके के एसडीएम राजेश चौधरी पूरे दलबल के साथ कमला नगर मार्केट का दौरा करने पहुंचे.
कमला नगर मार्केट में होम गार्ड की तैनाती यहां खुले में बिक रहे पटाखों की दुकान पर कार्रवाई की, साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए करीब 100 सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को तैनात करने के आदेश दिए.
यह भी पढ़े- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटाखे जलाने पर लगाई गई रोक: गोपाल राय
खुले में बिक रहे पटाखों की दुकान पर कार्रवाई
जहां उन्होंने एक पटाखे की दुकान पर खुले में पटाखा बेचने पर कार्रवाई भी की. दिल्ली में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया जा चुका है. बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए पटाखा खरीदना और बेचना गैर कानूनी है, लेकिन जब सिविल लाइन एसडीएम राजेश चौधरी पूरे दलबल के साथ कमला नगर मार्केट पहुंचे, तो वहां खुले में पटाखा बेचा जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस दुकान पर कार्रवाई की, साथ ही दुकान पर FIR करने के भी आदेश दिए.
यह भी पढ़े-दिल्ली सरकार के पटाखे बैन फैसले का लोगों ने किया स्वागत
अधिकारियों के इस तरीके की सख्ती लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बेहद जरूरी है क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है, इससे लगातार कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने की वजह से अब चिंताएं और ज्यादा बढ़ चुकी हैं.