नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक मकान के नीचे बने हुए मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी होने पर शुक्रवार को इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए. घटना की जानकारी होने पर वहां कई हिंदू संगठन के लोग जुट गए और जमकर नारेबाजी की. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए वहां भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार शाम तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला एक मंदिर से जुड़ा है. जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में पिछले कई सालों से एक किन्नर रह रहे थे. लोग उनको गुरुमा बुलाते थे. कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि उनकी मौत के बाद इलाके के ही एक गैर हिंदू समुदाय के प्रॉपर्टी डीलर ने उनके मकान के कागजात बनवा लिए. आरोप है कि फर्जी तरीके से कागजात बनवाए गए और अब उसकी खरीद-फरोख्त की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः आगरा किले में शिवाजी जयंती मनाने के मामले में कोर्ट ने ASI को जारी किया नोटिस