नई दिल्ली:दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पिछले कई महीनों से लग रही अवैध पार्किंग के चलते लोग परेशान हैं. हैदरपुर इलाके में अवैध तरीके से पार्किंग लगाई जा रही है, जहां रिक्शों की पार्किंग लगने की वजह से हर वक्त यहां पर भीड़भाड़ तो रहती है साथ ही साथ लोगों को अपने वाहन खड़े करने तक की जगह नहीं मिलती है. आरोप यह है कि हैदरपुर इलाके में स्थानीय पार्षद की मिलीभगत के चलते अवैध पार्किंग लगाई जा रही है, जिसमें मिलीभगत के साथ पैसों के लेनदेन तक का आरोप लगाया जा रहा है.
लोगों का आरोप है की अवैध पार्किंग की आड़ में इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. शालीमार बाग इलाके में आम आदमी पार्टी से विधायक वंंदना कुमारी हैं और निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से ही हैं, जिन पर इस पार्किंग को लगवाने का आरोप लग रहा है. पहले भी कई बार इस बाबत शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.