रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या पर मुकदमा दर्ज करने की मांग नई दिल्ली: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली के प्रेम नगर थाने में हिंदू संगठन के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लिखित शिकायत दी और उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. कहा अगर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे वोग भूखे रहकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने आक्रामक बयानों को लेकर हर बार सियासी विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. एक बार फिर रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करके स्वामी प्रसाद मौर्या चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने रामचरितमानस के कुछ अंशों पर टिप्पणी करते हुए उसे दलितों और वंचितों के खिलाफ बता दिया. कहा कि करोड़ों हिंदू रामचरित मानस नहीं पढ़ते. तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए इसको लिखा है. इसके बाद स्वामी पर पुलिस केस दर्ज करने को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:BBC Documentary Controversy : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, SFI और ABVP छात्र गुट भिड़े
स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान को लेकर आज भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सेवा संगठन किराड़ी दिल्ली के बैनर तले सनातन धर्म के लोग थाना प्रेम नगर में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एकत्रित हुए. और कहा अगर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे वोग भूखे रहकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. हिंदू संगठन के लोग आज एकजुट हुए और इलाके में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मार्च निकालते हुए प्रेम नगर थाने पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लिखित शिकायत दी और उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः BBC Documentry Ruckus: DU में धारा 144 लागू; 25 स्टूडेंट्स हिरासत में, AU में काटी गई बिजली
यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए प्रशासन ने कटवाई लाइट, पथराव