नई दिल्ली : दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में दोस्तों ने मिलकर शराब पार्टी की. इसी बीच एक दोस्त से मामूली विवाद हुआ तो दोस्तों ने उसके सिर पर बड़ा पत्थर दे मारा. उसे मरा हुआ समझकर सभी फरार हो गए. घटना की जानकारी सराय रोहिल्ला पुलिस (Sarai Rohilla Police) को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और हत्यारों की तलाश में जुट गई.
सिंघोरा कला इलाके में फुटपाथ पर घायल पड़ा था :उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाना इलाके के सिंघोरा कला इलाके में एक शख्स के फुटपाथ पर घायल अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिली. जिसकी उम्र करीब 30 साल थी और उसके सिर से खून बह रहा था. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हापुड़ के पिलखुवा इलाके से हुई गिरफ्तारी : मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने पाया कि घटनास्थल के पास खून से सनी ईंट के टुकड़े व पत्थर पड़े हुए हैं. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. पुलिस टीम ने मृतक के फोटो से भी उसकी पहचान करने की कोशिश की. पता चला कि मृतक का नाम अजय है और वह जहांगीरपुरी इलाके में रहता है. पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो उसके भाई ने बताया कि वह घर से 8 दिसम्बर रविवार की शाम अपने दोस्त समीर उर्फ अंशु के साथ गया था. दो दिनों तक घर नही लौटा तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जहांगीरपुरी थाने में दर्ज करवा दी है. भाई के बयान के आधार पर पुलिस टीम समीर उर्फ अंशु के घर पहुंची लेकिन समीर पहले ही परिवार के साथ घर से फरार हो गया था. पुलिस टीम को पता चला कि समीर अपने परिवार के साथ हापुड़ के पिलखुवा इलाके में छिपा है. पुलिस टीम ने पिलखुवा से उसे गिरफ्तार कर लिया.