नॉर्थ दिल्लीः बीते एक सप्ताह की गर्मी के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. जोरदार बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. वहीं बादल छाए रहने से अंधेरे की सी स्थिति बनी रही. तमाम वाहन चालकों ने लाइट जलाकर सफर किया. इधर, बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली.
ये भी पढ़ें-Warter crisis : हरियाणा ने नहीं छोड़ा यमुना में अतिरिक्त पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप
बता दें कि मौसम विभाग ने जल्द ही दिल्ली में मानसून की दस्तक की भविष्यवाणी की थी. हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने के बाद मानसून के 21 जुलाई से पहले आने की संभावना नहीं जताई गई थी. इधर शनिवार दोपहर अचानक से दिल्ली में बादल छा गए, कुछ देर बाद बारिश होने लगी.
यमुना में बढ़ने लगा जलस्तरः इधर, मानसूनी सीजन में ऊपरी राज्यों में बारिश होने के बाद यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली स्थित यमुना में पल्ला क्षेत्र से लेकर वजीराबाद वाटर प्लांट तक जलस्तर में पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यमुना के जलस्तर पर रिपोर्ट पिछले दिनों यमुना के जलस्तर पर जताई थी चिंताः इससे पहले बीते दिनों यमुना के घटते जलस्तर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद स्थित वाटर प्लांट का दौरा किया था. जलबोर्ड के वाइस चेयरमैन ने हरियाणा सरकार पर पानी न छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, यदि हरियाणा राज्य दिल्ली के लिए यमुना में पानी छोड़ेगा तो दिल्लीवासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.