नई दिल्ली:2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान में इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी भी सहयोग करेगी. DU प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को 9 साल पूरे हो रहे हैं और इसका जश्न मनाने के लिए एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
अभियान में डीयू के छात्र, शिक्षक और प्रशासन के लोग शामिल होंगे. यह एक अक्टूबर की सुबह 10 बजे शुरू होगा. डीयू ने कहा है कि जो लोग भी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह अपने कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर अभियान में शामिल हो सकते हैं.
डीयू से संबद्ध कॉलेज में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. डीयू के कॉलेज में सप्ताह दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान छात्र नुक्कड़ नाटक करके भी अन्य लोगों में स्वच्छता के प्रति अलख जगाएंगे. इसमें छात्र पोस्टर मेकिंग के साथ तरह तरह की गतिविधि कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देंगे.