दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: DU के छात्रों का 'हल्लाबोल'! 'न्याय की ना होगी बात, यूपी में छाया गुंडाराज' - सेंगर

दिल्ली विश्वविद्यालय में केवाईएस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ उन्नाव रेपकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

केवाईएस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन etv bharat

By

Published : Jul 31, 2019, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेपकांड में हर जगह से न्याय के लिए मांग उठ रही है. पीड़ित के परिवार सहित उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लोग प्रदर्शन करते हुए इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तमाम राजनीतिक संगठन और लोग इस मामले पर कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

केवाईएस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

केवाईएस का विरोध प्रदर्शन
इतना ही नहीं इस मामले की आंच दिल्ली विश्वविद्यालय तक भी पहुंच गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली विश्वविद्यालय में केवाईएस छात्र संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकेल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

योगी सरकार के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ छात्रों ने पुतला फूंका. छात्रों ने अपने हाथों में कई पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने 'योगीराज गुंडाराज में नहीं है भेद, योगी सेंगर दोनों एक', 'न्याय की ना होगी बात, यूपी में छाया गुंडाराज' जैसे कई नारों के साथ छात्रों ने सरकार को घेरते हुए इस मामले में न्याय की मांग की.

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बीजेपी विधायक को निष्कासित करने की मांग
इस दौरान ईटीवी भारत ने केवाईएस के कार्यकर्ताओं और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से बात की. जैन का कहना था कि जिस तरीके से पीड़िता के साथ अन्याय हुआ और उसके बाद उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई. जिसमें उसकी परिजनों की जान तक चली गई. इसके बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

DU के छात्रों का 'हल्लाबोल'

छात्रों ने बीजेपी सरकार को घेरा
छात्रों का कहना था जहां एक तरफ बीजेपी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने की उन्हें पढ़ाने की बात करती है. वहीं यूपी में एक महिला जो कि न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. उसको मारने की कोशिश की जा रही है. वो इस वक्त जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. उसका परिवार पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है. इस पर बीजेपी सरकार समेत तमाम लोग जो सत्ता में बने हुए हैं वह आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं.

उन्नाव रेपकांड पीड़िता को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरे छात्र

प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाबल की तैनाती
दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ दिल्ली पुलिस को भी नॉर्थ कैंपस में तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details