नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने के बाद अब दाखिला प्रक्रिया के कई नियमों में बदलाव किया जा सकता है. विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए 14 जून की डेट को बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया है.
दाखिला प्रक्रिया में हो सकती है देरी पहले डीयू की कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी होनी थी, लेकिन अब इस तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
20 जून को आनी है पहली कट ऑफ़
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी समय सारणी के मुताबिक 5 कट ऑफ लिस्ट जारी की जानी है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद विश्वविद्यालय में आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया है. जिस वजह से दाखिला प्रक्रिया में देरी भी हो सकती है. पहली कट ऑफ़ 20 जून को आनी है.
ऑनलाइन पोर्टल में भी हो सकता है बदलाव
आवेदन की तिथि आगे बढ़ाए जाने के बाद दाखिला प्रक्रिया में देरी तो होगी ही साथ ही ऑनलाइन पोर्टल में भी बदलाव किया जा सकता है. जिसमें छात्रों को आवेदन फॉर्म को एक बार फिर एडिट करने की सुविधा दी जाएगी.