नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो गई है. बता दें पिछले 2 सालों से यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाती थी, लेकिन इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन कमेटी ने फैसला लिया कि पहले अंडर-ग्रेजुएट और फिर पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबर होना अनिवार्य है. जिसके आधार पर ही पोस्ट ग्रेजुएशन की जा सकती है.
23822 छात्रों ने किया आवेदन
वहीं 3 जून से शुरू हुई पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिला प्रक्रिया में अब तक 22,000 से ज्यादा आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी को आ चुके हैं. दो दिन में कुल 23822 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं इस संख्या में सबसे ज्यादा फीमेल कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं. 12472 फीमेल छात्राओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं मेल कैंडिडेट्स की बात की जाए, तो कुल 11340 कैंडिडेट्स ने पीजी कोर्स के लिए अप्लाई किया है.