दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Icc cricket world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच के लिए बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले जानें - आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023

Delhi traffic route will be changed on 25 October: दिल्लीवालों के लिए काम की खबर है. बुधवार यानी 25 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को कुछ रूटों पर नहीं जाने की सलाह दी है. पढ़ें कहां क्या है प्रतिबंधित... Delhi traffic route

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में बुधवार को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 के मैच को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अरुण जेटली स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. स्टेडियम के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. यहां अभी तक हुए विश्वकप के तीन मैच की बात करें तो पूरा स्टेडियम दर्शकों से नहीं भरा है. हालांकि, तीनों मैच की तुलना करें तो 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के मैच में दर्शकों की संख्या ठीक थी.

डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने बताया कि इस मैच के टिकटों की बिक्री भी मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही हुई है. इसलिए दर्शकों की बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी. हालांकि, मैच देखने के लिए पहुंचने वाले दर्शकों को भी यातायात व्यवस्था की पूरी जानकारी रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके अलावा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों के प्रवेश और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

दोपहर 12 बजे खुलेगा स्टेडियम का गेटः डे नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इसके लिए स्टेडियम के गेट 12 बजे खोल दिए जाएंगे. स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए 18 गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. दर्शकों को अपने टिकट पर लिखे गेट से ही प्रवेश करना होगा और उससे पहले सुरक्षा जांच करानी होगी. 34 हजार की क्षमता वाला अरुण जेटली स्टेडियम देश के पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है. इसे पहले फिरोजशाह कोटला मैदान के नाम से जाना जाता था. 2020 में इसका नाम बदलकर देश के पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रख दिया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार, जानिए ग्राउंड की खासियत

स्टेडियम में इस गेट से मिलेगी एंट्री

  1. गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. इन गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह मार्ग से की जाएगी.
  2. गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित है. इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होगा.
  3. गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित है. इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा.

पार्किंग के लिए यह है नियम

  1. स्टेडियम व उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है.
  2. विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग का लेबल लगा होना अनिवार्य है.
  3. पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए.
  4. स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
  5. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
  6. पार्किंग स्थल P1, P 3 और P 4 में प्रवेश केवल बहादुरशाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगा.

सामान्य वाहन के लिए एडवाइजरी: मैच के दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को क्रेन द्वारा उठा लिया जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

पार्क और राइड की सुविधा: पार्क और राइड की सुविधा दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध है. अपने वाहनों में आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक चलने के लिए निम्नलिखित पार्क एंड राइड साइटों तक पहुंच सकते हैं.

  1. माता सुंदरी पार्किंग
  2. शांति वन पार्किंग
  3. वेल्ड्रोम रोड के नीचे

डायवर्जन/प्रतिबंध:दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. लोग मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक इन सड़कों का प्रयोग करने से बचें.

  1. राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग.
  2. कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग.
  3. तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड.
  4. बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक.
  5. ऊपर दिए गए स्थलों से सभी बसें मैच से दो घंटे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेगी और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी.

स्टेडियम से निर्धारित गंतव्यों के लिए बस सेवा मैच समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी और उसके एक घंटे बाद तक जारी रहेगी. ऐप आधारित टैक्सी और अन्य टैक्सियों का उपयोग करने वाले दर्शकों को आई पी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली स्टेडियम में भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलियाई फैन, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details