दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'एक दिया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों के लिए जलाए गए दीप - दिल्ली में शहीदों की याद में दिवाली

दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक सामाजिक संस्था द्वारा दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शहीदों (Diwali in memory of martyrs in Delhi) को नमन करते हुए शहीदों के नाम पर दीप जलाए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 2:31 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक सामाजिक संस्था द्वारा दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था ने इस कार्यक्रम को शहीदों के नाम समर्पित किया. संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन (Diwali in memory of martyrs in Delhi) करते हुए शहीदों के नाम पर दीप जलाए गए.

कोरोना काल के दो साल बाद इस दिवाली में भी एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है. दिवाली के मद्देनजर लोग जोरो शोरों से तैयारी करने में लगे हुए हैं. इसके इतर दिवाली को लेकर जगह जगह दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के सुलतानपुरी में देखने को मिला, जहां डी.ए.वी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा "एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संस्था के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए उन शहीदों के नाम एक दिया जलाया, जो देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो चुके हैं. इस कार्यक्रम में संस्था के तमाम पदाधिकारी और छोटे छोटे बच्चों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों मे हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोगो ने मिलकर शहीदों के नाम पर दीप जलाए. संस्था द्वारा कार्यक्रम में आए सभी लोगो को मिठाई देकर एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी. साथ ही कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया.

सामाजिक संस्था ने शहीदों के नाम पर जलाए दीप

ये भी पढ़ें:दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध _ प्रदूषण पर कार्रवाई या मंशा केवल दिखावे की

बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी की पाबन्दियों के कारण सभी त्यौहारों का जश्न अधूरा सा लग रहा था. ऐसे में इस साल प्रतिबंध हटने के बाद लोगों में भी एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तानपुरी में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को याद करते हुए एक सामाजिक संस्था द्वारा शहीदों के नाम पर दीप जलाए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details