नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है. लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों की आखों में जलन और सांस लेने में दिक्क्त जैसी समस्यों का सामना करना पढ़ रहा है.
प्रदूषण की मार झेलती दिल्ली, 300 के करीब पहुंचा PM 10 - प्रदूषण चिंता का विषय
दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण सरकार और आम आदमी की परेशानी बनता जा रहा है. सरकार तमाम उपाय कर रही है प्रदूषण कम करने के लेकिन कोई बड़ी सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी है.
दिल्ली में प्रदूषण etv bharat
सरकार तमाम उपाय कर रही है प्रदूषण कम करने के लेकिन कोई बड़ी सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी है. आज यानी 20 अक्टूबर को लोधी रोड पर PM 2.5 'मॉडरेट' श्रेणी (115) में जबकि PM 10 'खराब' की श्रेणी (291) में रहा. आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और भी खराब हो सकता है.