नई दिल्ली: राजधानी में कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक के बावजूद भी कई इलाकों में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही खुले में ईट पत्थर और रेत बालू बिक रहे हैं. इतना ही नहीं निर्माण और तोड़ फोड़ से निकले मलवे के ढेर को खुलेआम पार्कों के किनारे डंप किया जा रहा है जिससे प्रदूषण का लेवल और भी खराब होता जा रहा है.
नॉर्थ दिल्ली के कमला नेहरू रिंज एरिया जिसे दिल्ली के लंग्स भी कहां जाता है लेकिन मलवे और कूड़े के ढेर ने इसे भी पूरी तरीके से प्रदूषित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रदूषण के कारण आवो-हवा खराब होने के कारण पिछले कुछ दिनो से पार्क में आने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.
जो लोग यहां आते भी हैं, वो सैर न करके एक जगह बैठ कर चले जाते हैं जिनका आरोप है कि अगर सरकार पहले से इस ओर कोई ठोस कदम उठाती तो शायद दिल्ली का ऐसा बुरा हाल नहीं होता.