दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस हुई सख्त, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर काट रही चालान - दिल्ली सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

दिल्ली पुलिस अनलॉक फेस-2 भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन करा रही है. पुलिस ने कड़ा रुख दिखाते हुए पिछले 24 घंटे में 792 लोगों का चालान काटा और 1 लाख 20 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

delhi police taken invoice of people who are not following social distancing norms
पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 792 लोगों का काटा चालान

By

Published : Jul 13, 2020, 12:35 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक के लागू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकतर लोग मास्क पहनकर ही सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अब तक 42,230 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण चालान किया जा चुका है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच लगभग 1 लाख 20 हजार मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.

पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 792 लोगों का काटा चालान


1 दिन में कटे 792 चालान


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनलॉक फेस-2 में मिली रियायतों के बाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों का चालान काट रही है, जिन्होंने मास्क नहीं पहना है. या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे 792 लोगों का चालान किया गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या फिर वे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने बांटे 1 लाख 20 हजार लोगों को मास्क



जरूरतमंदों के बीच बांटे मास्क


पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों के चालान काट रही है, वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 1,378 जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि अगर बात पिछले 27 दिनों की करे तो इन 27 दिनों में दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details