नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को नरेला में प्लास्टिक के जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी थी. इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक साहिल गर्ग और सुपरवाइजर वासु यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह के वक्त आग लगी. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी उस वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. सीढ़ियों की तरह आग होने की वजह से मजदूर बाहर नहीं निकल पाए थे, दमकल कर्मियों ने काफी ऊंची सीढ़ी के सहारे 20 मजदूरों को फैक्ट्री से निकाला और अस्पताल में पहुंचाया था. इनमें से कई मजदूर झुलस गए और दो मजदूरों की मौत की पुष्टि भी पुलिस ने की थी. मरने वालों की पहचान 25 साल के अखिल और 30 साल के सोनू ठाकुर के तौर पर हुई थी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत