नई दिल्ली:उत्तम नगर इलाके में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में हुआ झगड़ा पार्किंग विवाद को लेकर हुआ था.
पार्किंग को लेकर झगड़ा
उत्तम नगर इलाके से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक को तीन-चार दंबग पीटते हुए नजर आए. वीडियो में दबंगों ने गाली-गलौज भी की. इस दौरान एक औरत पिट रहे युवक को बचाने की कोशिश भी कर रही थी.
इस दौरान युवती अपने साथ मौजूद के एक लड़की को वीडियो बनाने को कह रही है. इसी बीच ऐसा लगता है कि दबंगों ने वीडियो बनाने पर ऐतराज जताते हुए मोबाइल पर हाथ मार दिया.
इस बीच एक महिला जो मिली जानकारी के मुताबिक अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही. उसे भी चोट लग गई है, लेकिन दूसरे पक्ष के लड़के मानने को तैयार नहीं थे और मारपीट करते रहे.
वायरल वीडियो पर पुलिस कारवाई
बाद में मिली जानकारी के मुताबिक ॐ विहार इलाके में दोनों पक्ष एक ही फ्लोर में रहते है और इस मारपीट से पहले उनका किसी बात पर विवाद हुआ. गुरुवार को स्कूटी खड़ी करने पर झगड़ा शुरू हुआ, तो दूसरे पक्ष के लड़के ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट की. फिलहाल वायरल वीडियो के बाद पुलिस को पीड़ित पक्ष ने शिकायत भी दी. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.