नई दिल्ली:दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ (Intelligence Fusion and Strategic Operations unit) ने इसके लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र के जरिए उन्होंने चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस (IP Address) के बारे में इंटरपोल से पूरी जानकारी मांगी. जानकारी के मुताबिक एम्स-दिल्ली के सर्वर पर हमला चीन और हांगकांग से होने का संदेह है. इसके अलावा एम्स को कुछ डाटा का नुकसान हुआ है.
बात दें, एम्स-दिल्ली 23 नवंबर को साइबर हमले का शिकार हुआ था, जिससे उसका सर्वर ठप हो गया था. 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसियों की सिफारिशों के अनुसार इंटरनेट सेवाओं को अवरुद्ध कर दिया गया था. इस वजह से सभी अस्पताल सेवाएं, जिनमें आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं, वह सब मैनुअल मोड पर चल रही थीं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार