दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2020: बॉर्डर पर मुस्तैद दिल्ली पुलिस, संदिग्धों पर है पैनी नजर - आचार संहिता

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. बॉर्डर एरिया पर खासतौर से निगरानी रखी जा रही है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jan 11, 2020, 9:06 AM IST

नई दिल्ली:आचार संहिता लगने के बाद ही दिल्ली हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बॉर्डर एरिया पर पुलिसबल बढ़ाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बॉर्डर एरिया में तैनात दिल्ली पुलिस

दिल्ली के बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर संदिग्ध गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. साथ ही स्टाफ को ब्रीफ किया जा रहा है ताकि कोई भी अराजक तत्व दिल्ली में प्रवेश ना कर पाए.

डीसीपी ऑफिस में दी जा रही ट्रेनिंग

डीसीपी ऑफिस में एसीपी, एसएचओ और पुलिस स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जा रहा है कि किस प्रकार चुनाव में शांति को बनाये रखना है, ताकि पोलिंग स्टेशन के पास कोई अप्रिय घटना न हो.

बॉर्डर पर तैनात पुलिस

दिल्ली के बॉर्डर कितने सुरक्षित हैं, ये देखने ईटीवी भारत की टीम रात के 2 बजे दिल्ली के लोनी गाजियाबाद बॉर्डर पर पहुंची. ये बॉर्डर करावल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ थाने के एसएचओ भी नजर आए. एसएचओ ने बताया कि पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

रखी जा रही कड़ी नजर

दिल्ली पुलिस हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रख रही है. इस चुनावी मौसम में अवैध शराब, अवैध कैश और अराजक तत्वों पर खासतौर पर पुलिस की नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details