नई दिल्लीः आपसी कहासुनी के चलते सुरेंद्र नाम के पुलिसकर्मी ने दीपक गहलावत नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके की है. गोली लगने से दीपक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दीपक द्वारका इलाके में जिम चलाता था और सुरेंद्र शाहबाद डेयरी थाना इलाके में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है.
सुरेंद्र ने जब वारदात को अंजाम दिया तब दोनों दीपक की ब्रेजा गाड़ी में ही थे. उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने रिवाल्वर से दीपक को गोली मार दी. सुरेंद्र उस वक्त वर्दी में नहीं था. उसने गोली सर्विस रिवाल्वर से मारी है या दूसरी किसी रिवाल्वर से इसकी जांच की जा रही है.