नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव को देखते हुए उत्तरी जिले की पुलिस ने आतंकी घटनाओं से निपटने और भीड़ भरे मार्केट में पुलिस और रेस्क्यू दलों की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए चांदनी चौक में मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें पुलिस बल ने (Delhi Police conducts mock drill) एक कॉल के जरिए आतंकियों के हमले को रोकने के लिए मुस्तैदी दिखाकर और आपस में डिजास्टर मैनेजमेंट, दमकल विभाग के साथ बेहतरीन समन्वय का मुआयना किया. भीड़ भरे बाजार में अगर कोई आतंकी घटना होती है तो उस से कैसे निपटा जा सके.
डीसीपी नॉर्थ जिला सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को 4 बजकर 57 मिनट पर एक कॉल मिलती है, जिसमें बताया गया कि कुछ आतंकी फायरिंग हो रही है. इस घटना में कुछ घायल भी हो गए हैं. 5 मिनट में ही मौके पर डिजास्टर मैनेजमेंट, दमकल विभाग और साथ ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और एक तालमेल के तहत ड्रिल को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. ऐसे में यहां की सुरक्षा को लेकर बेहद मुस्तैदी बरती जाती है. उत्तरी दिल्ली जिले की पुलिस समय-समय पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन करती रहती है.