नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए शालीमार बाग पहुंचे. जहां उनके साथ स्पेशल सीपी संजय सिंह और दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी भी पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे और सभागार में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
दिल्ली सीपी ने पुलिसकर्मियों का किया उत्साहवर्धन
दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के निर्धारित मार्गों का पालन करने के लिए किसानों को राजी करते समय हिंसा के दौरान भी संयम बरतने की सराहना की. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी पुलिस की उम्मीदें अधिक और चुनौतियां कठिन हैं. पिछले एक साल के दौरान दिल्ली पुलिस ने दंगे, कोविद-19 और किसान आंदोलन को बेहद अच्छे तरीके से संभाला है.
दिल्ली पुलिस के जवानों और अधिकारियों को किया प्रेरित
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के जवानों और अधिकारियों को प्रेरित किया और उन्हें आने वाले दिनों में कठिन कर्तव्यों के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अपराध के मोर्चे पर भी लड़ने के लिए कर्मचारियों की सराहना की. स्ट्रीट क्राइम को कम करने के लिए किए गए प्रयासों के कारण, पिछले वर्ष की तुलना में पीसीआर कॉल की संख्या में कमी आई है. उन्होंने सभागार में बैठे सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर कोई दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम कर रहा है. इसी तरीके से जनता का विश्वास जीते हुए उन्हें दिल्ली में अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरीके से लगाम लगाने के लिए तैयार रहना है.
ये भी पढ़ें-AAP का आरोप: वेतन के लिए दिए गए 1095 करोड़ का MCD ने किया भ्रष्टाचार
शालीमार बाग में मौजूद थे करीब 450 पुलिसकर्मी
कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा करीब साढे चार सौ पुलिसकर्मियों को दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में प्रोत्साहित किया गया. जिससे पुलिसकर्मी भी पूरे जोशो खरोश और इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए उत्साहित हुए.