नई दिल्ली: डीडीए फ्लैट/प्लॉट की बुकिंग के लिए अगर आप उनकी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि साइबर ठगों ने डीडीए की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. हालांकि, रोहिणी साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे ही ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले राजा पटेल और सोनू कुमार के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 23 मार्च को साइबर थाना पुलिस को विशाल अग्रवाल नामक व्यक्ति ने बताया कि उसने डीडीए फ्लैट की बुकिंग के लिए गूगल पर साइड सर्च कर उसने फॉर्म भरा और आवेदन शुल्क व एनओसी के लिए 75 और 25 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके अलावा अपने व्यक्तिगत दस्तावेज भी अपलोड कर दिए. अगले ही दिन अंजान नंबर से फोन आया. उससे चार लाख रुपये जमा करने के लिए कहा, नहीं करने पर आवेदन रद्द होने की बात कही. ठगी का शक होने पर उसने शिकायत दर्ज करवा दी.
टेक्निकल सर्विलांस में पुलिस को पता चला कि गैंग कोलकाता, मुंबई और बिहार से ठगी कर रहा है. जांच के दौरान बिहार के बरबीघा में छापेमारी कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि वह ठगी करने वालों को अकाउंट, सिम कार्ड मुहैया कराता था और पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता था. इसमें गांव के ही तीन से चार जानकार हैं. उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 45 सिम कार्ड और एक लाख रुपये जब्त किये. उसने साइबर ठगों को सौ से अधिक खाते/सिम कार्ड दिये थे.