नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मौर्य एनक्लेव थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो दोपहिया वाहनों को चोरी कर उससे झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद वे चोरी की मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे. आरोपियों की पहचान अभिषेक और फोटो के रूप में हुई है. दोनों पीतमपुरा इलाके के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं.
बताया गया कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. इससे पहले भोरमदेव थाने की पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो अगस्त को सिटी पार्क होटल की रेड लाइट के पास झपटमारी की एक वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम गठित की, जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और लोकल इंफॉर्मेशन भी इकट्ठा की गई.