नई दिल्ली : राजधानी में ऑर्गनाइज और स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 4448 क्वार्टर अवैध शराब की बोतल और एक टेंपो जब्त किया है. आरोपियों की पहचान संदीप ऊर्फ मोला और अंकुश के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन 'प्रतिबंध' के तहत एक अभियान चलाया गया है. इस अभियान के माध्यम से रोहिणी में विशेषतौर पर ऑर्गनाइज क्राइम और स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में बीते 2 मई को एएसआई जसविंदर जून के नेतृत्व में एक टीम को गश्त पर लगाया था. इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर पिकेट के पास एक संदिग्ध वाहन टेंपो को तेज रफ्तार से आते देखा. पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देख वाहन चालक भागने लगा.