दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Loot Case: लूट के आरोपियों तक पहुंची पुलिस, 13 लाख का सामान और टेंपो लेकर फरार हो गए थे दोनों

अलीपुर पुलिस ने अगस्त महिने में हुए करीब 13 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम हिमांशु और सतेंद्र है. दोनों आजादपुर के रहने वाले हैं. हिमांशु पर पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज है. Loot Case In Alipur

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 7:21 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने बुधवार शाम दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 13 लाख रुपए की लूट का आरोप है. जानकारी के अनुसार मामला अगस्त महिने का है. दोनों ने नेशनल हाईवे 44 पर सिंघोला गांव के पास एक टेंपो से 13 लाख रुपए के माल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. टेंपो चालक और उपचालक से मारपीट भी की थी. पीड़ित ने अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मजलिस पार्क आजादपुर के रहने वाले हैं. जिसका नाम हिमांशु और सतेंद्र है. हिमांशु पर पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का भी खुलासा जल्द किया जा सके.

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं, कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 लाख रुपए की लूट मामले में सनसनीखेज खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान महेंद्र और उसके साथी संदीप उर्फ चेतन के रूप में हुई है. स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, ट्रैफिक पुलिस का यूनिफॉर्म, हेलमेट, दिल्ली पुलिस का लोगो लगा हुआ फेस मास्क, एक टॉय वायरलेस सेट, मोबाइल और सिम कार्ड आदि बरामद किया गया है.

दरअसल, इसी महीने 11 अक्टूबर को 50 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात आईपी स्टेट थाना इलाके में दिनदहाड़े हुई थी. इस दौरान एक पान मसाला कंपनी के एंप्लॉय की गाड़ी को रोककर चेकिंग के बहाने कार की डिग्गी खुलवाकर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. यह वारदात उस समय हुई जब पान मसाला कंपनी के कर्मचारी चांदनी चौक के कूचा घासीराम से कैश कलेक्शन करके मोती नगर स्थित कार्यालय जा रहे थे. शिकायतकर्ता ने बताया था कि लुटेरे ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details