नई दिल्ली : आपने छोटी-बड़ी और कीमती चीजों की चोरी की घटनाएं सुनी होंगी लेकिन हम आज आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सोने-चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या किसी अन्य सामान की नहीं बल्कि टूथपेस्ट की चोरी की. दिल्ली के उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में एक गोदाम में हेल्पर के रूप में काम कर रहे आरोपी को यूपी के बहराइच से गिरफ्तार किया (toothpaste thief arrested) है. उसने गोदाम से लाखों रुपये के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट (toothpaste worth lakhs) के पैकेटों को चुराया था.
टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट चुराए :डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान उधाल उर्फ संतोष के रूप में हुई है. ये उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23400 पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि, 22 नवंबर को लाहौरी गेट थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक बिजनेसमैन ने बताया कि उनके एक नौकर ने उनके गोदाम से क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट और एक मोबाइल फोन चुरा लिया है.
पुलिस ने खंगाले 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज : शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी कोतवाली विजय सिंह की देखरेख में लाहौरी गेट के एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्व में एसआई रमाकांत, एएसआई हरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल विपिन की टीम का गठन किया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के 40 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. आरोपी के भागने के रूट का पता किया. साथ ही मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की गई. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को बहराइच जिला स्थित उसके गांव से दबोच लिया और उसके पास से चोरी मोबाइल बरामद किया.
ये भी पढ़ें :-फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर किराएदार ने रची फ्लैट हड़पने की साजिश, सच्चाई सामने आने के बाद गिरफ्तार