नई दिल्लीः भारत नगर इलाके में 40 हजार रुपये वापस मांगने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में वह फरार हुआ तो, उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ. इस इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली है, जिसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
डीसीपी राजेश देव के अनुसार 5 अप्रैल को भारत नगर थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट का एक मामला इशाक खान के बयान पर दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता इशाक खान ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे इमरान खान ने वजीरपुर निवासी फिरोज खान को 40 हजार रुपये उधार दिए थे. उसने जब फिरोज से रुपये वापस मांगे तो वह उनके बेटे को धमकी देने लगा.
बीते 4 अप्रैल की रात इमरान फिरोज से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. काफी रात तक वह नहीं लौटा तो वह अपने बेटे की तलाश में निकले. वह जब हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तो उन्होंने फिरोज और अपने बेटे को झगड़ते हुए देखा. उसी दौरान फिरोज ने पिस्तौल निकाल कर उनके बेटे पर गोली चला दी. उसे दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
50 हजार रुपये का इनाम था घोषित