नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस करीब 15 आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी तेजधार हथियार दिखाकर एक युवक के साथ मारपीट करते हैं और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं. यह सीसीटीवी फुटेज करीब 1 महीने पुराना है. पीड़ित शख्स अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी दो बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि करीब 25 दिन पहले एक व्यक्ति अपने घर के सामने बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच पुंजा शरीफ की तरफ से दो लड़के आए और घर के बाहर बैठे व्येक्ति को चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट की और युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. आरोपी पीड़ित युवक का मोबाइल लेकर फरार हो गए. पीड़ित युवक को जब होश आया तो उसने अपने चाचा के मोबाइल फोन से पीसीआर कॉल की, लेकिन पीसीआर कॉल करने के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया.