नई दिल्ली : उत्तरी जिले की पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप, रैपीडो और पेटीएम के माध्यम से नशे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजीव गुप्ता है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अपना टारगेट बनाता था. इसके अलावा साइबर कैफे भी उसके निशाने पर होता था. दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी मामले की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 18 फरवरी शनिवार को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्थित कमला नगर इलाके में किराए के मकान पर रह रहे, आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि राजीव गुप्ता नाम का शख्स कमला नगर इलाके में रहता है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप, रैपीडो और पेटीएम के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करता है.
साथ ही दिल्ली और नोएडा में साइबर कैफे भी उसके निशाने पर रहता है. सूचना के आधार पर उत्तरी जिला पुलिस ने मकान में रेड की जहां आरोपी रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीन किलो गांजा, आधा किलो चरस, मेथफेटामाइन, पार्टी टेबलेट, वजन करने की मशीन ओर दो स्मार्टफोन बरामद किया गया है. आरोपी की तरफ से चलाए जा रहे रैपीडो, व्हाट्सएप और पेटीएम अकाउंट को सील कर दिया गया है.