नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया की हत्या की प्लानिंग कर रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहित उर्फ लंबा नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अशोक प्रधान और नीतू दाबोदिया गैंग से ताल्लुक करखता है. इसके ऊपर डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस लगातार आरोपी से पूछाताछ कर रही है.
पश्चिमी दिल्ली के क्राइम ब्रांच टीम ने अशोक प्रधान और नीतू दाबोदिया गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो कि पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है. अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए रोहित नाम के बदमाश पर 20 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रोहित दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना की हत्या की साजिश रच रहा था, जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गुरुवार को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने 2017 में झज्जर कोर्ट में पेशी के दौरान नीरज बवाना के मामा काला आसौदा की गोली मारकर हत्या की थी. काला आसौदा अशोक प्रधान के भाई की हत्या की थी, जिसका बदला हर रोहित ने लिया था. बताया जा रहा है कि मामा की हत्या के बाद नीरज ने नीतू दाबोदिया गिरोह के कई सदस्यों को गैंगवार के दौरान मौत के घाट उतारा. नीरज ने कोर्ट के बाहर और कोर्ट परिसर के अंदर इन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें राजेश धुरमुत की हत्या का मामला भी शामिल है, जिसकी 2017 में रोहिणी कोर्ट के बाहर ही नीरज बवाना के इशारे पर हत्या की गई थी.