नई दिल्ली :उत्तरी बाहरी जिले की नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो अवैध शराब की सप्लाई करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी के वाहन से यह गिरोह अवैध रूप से शराब की तस्करी करते थे. ऑपरेशन प्रहार के तहत नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने 4 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे पुलिस ने 8 लूटे हुए वाहन बरामद किया गया है. इनमें छह मिनी टेंपो, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नरेला इंडस्ट्रियल पुलिस ने 2 फरवरी को अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जाल बिछाया. शाम करीब 7:00 बजे पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान हरिचंद्र उर्फ दीपक के रूप में हुई है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई सचिन और अपने दोस्त विशाल उर्फ हिमांशु के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी किए हुए वाहनों को गौरव नाम के व्यक्ति को भेजते थे.