दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉडल टाउन पुलिस ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, कंट्री मेड पिस्टल बरामद - मॉडल टाउन स्नैचर गिरफ्तार

मॉडल टाउन थाना पुलिस को एक स्नैचर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

Model Town Police arrested a snatcher
मॉडल टाउन स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्लीः मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की है. आरोपी पहले भी दो स्नैचिंग के आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. पुलिस ने आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वीडियो रिपोर्ट

मॉडल टाउन थाना पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. बता दें कि उत्तरी पश्चिमी जिले में लगातार आला अधिकारियों के आदेश के बाद पेट्रोलिंग की संख्या को बढ़ा दिया गया है. कोशिश है कि इलाके में अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए.

यह भी पढ़ेंः-रिश्वतखोरी के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार, शराब तस्करों से ले रहा था रिश्वत

जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने आजादपुर की तरफ से एक व्यक्ति को आते हुए देखा. इस दौरान पुलिस को देखर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. तभी पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है.

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हाशिम है और पूर्व में स्नैचिंग के दो वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. कोशिश की जा रही है कि चोरी और झपटमारी का सामान किन जगहों पर बेचा जाता है, इस बात का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details