दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नीरज बवानिया गिरोह के 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में असलहा बरामद - delhi

पुलिस ने नीरज बवानिया गिरोह के 5 लोग को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे और देसी कट्टे, 165 जिंदा कारतूस और एक शॉट गन भी बरामद किया है.

नीरज बवानिया गिरोह के 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 22, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: उतरी बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में फायरिंग और हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जानकारी निकालना शुरु किया. जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

नीरज बवानिया गिरोह के 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे


बता दें कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे और देसी कट्टे, 165 जिंदा कारतूस और एक शॉट गन भी बरामद किया है. पुलिस ने 2 महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो कि राहुल काला के रिश्तेदार हैं.

नीरज बवानिया का गैंग सक्रिय
जानकारी मिली कि राहुल काला जो कि नीरज बवानिया के लिए काम करता है उसके घर पर भारी मात्रा में हथियार रखे हुए हैं. बवाना एसपी सौरभ चंद्र की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और सुबह पुलिस ने चिन्हित घर पर छापेमारी की.


फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है और कोशिश कर रही है कि जानकारी जुटाई जा सके. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नीरज बवानिया जेल के अंदर से अपने गैंग को सक्रिय किए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details