नई दिल्ली:गर्मी के दस्तक देते ही दिल्लीवासी पानी की किल्लत (Delhi Water Shortage) से जूझने लगते हैं. बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) के पिंकी चौधरी कॉलोनी (Pinky Choudhary Colony) में रहने वाले लोग काफी वर्षों से पानी की किल्लत से परेशान हैं. गर्मी के मौसम में ये कष्ट और बढ़ गया है. लोगों का आरोप है कि एक तरफ पानी की किल्लत से बुराड़ी में त्राहि-त्राहि मची है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) के टैंकर पानी के लिए एक हजार रुपये प्रति महीने वसूल रहे हैं, जिससे उन पर दोहरी मार पड़ रही है.
पैसे में आते हैं सरकारी टैंकर
बुराड़ी विधानसभा में बहुत ऐसी कालोनियां है. जहां पर आज भी गलियां पक्की नहीं हुई हैं और ना ही वहां पर पानी की पाइप लाइन हैं. यदि कहीं पर पानी की पाइप लाइन डली भी है तो वहां पानी ही नहीं आता. हालांकि यहां दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर पानी लेकर जरूर आते है और घर-घर तक पानी पहुचाते हैं. लेकिन यहां पर कुछ लोगों का आरोप यह भी है कि यह पानी के टैंकर को 200 रुपये पर हफ्ता देना होता है यानी 1 हजार महीना पानी लेने के बदले में देने होते हैं.