नई दिल्ली: राजधानी में सस्ती हुई बिजली पर लोगो ने राहत की सांस ली है. इस महीने से बिजली कनेक्शन पर लगे स्थाई शुल्क में भरी कटौती की गई है, जबकि 1200 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा.
डीईआरसी के नए नियम से किराड़ी के लोग कितने खुश हैं. इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी.
नए नियम के चलते कम आएगा बिल
किराड़ी के रहने वाले मासूम का कहना है कि वो छोटी सी दूकानदारी करते हैं. पहले हमारा बिजली का बिल 2000 रुपये तक आता था और जब से बिजली के रेट फिक्स हुए तब से उनका बिल 1200 रुपये तक आता है. लेकिन इस नए नियम के चलते उनका बिल और कम आएगा जिससे उनका पैसा बचेगा.
प्रेम नगर-2 के रहने वाले दिलशाद का कहना है कि केजरीवाल का भला हो क्यूंकि इस नियम से हम गरीबों का बहुत भला हुआ है. पहले हमे आठ रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था. लेकिन अब यह 6 रुपये यूनिट देना है. जिससे हमारा बिल अब कम आएगा. और इसके लिए हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद करते हैं.