नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की जनता इन दिनों बारिश और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रही है. वहीं अब दिल्ली के दरवाजे पर जल जनित बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. दिल्ली की तीनों नगर निगमों के क्षेत्र में जल जनित बीमारियों के कुछ मामले भी सामने आए हैं. इसी बीच आज दिल्ली के तीनों मेयर ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें जल जनित बीमारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जाने वाले महाअभियान की घोषणा की गई.
उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि निगम डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के आगमन को देखते हुए 25 अगस्त को महाअभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. जिसमें दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में 25 अगस्त के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
हर एक जोन में दो जगह कार्यक्रम किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों में दिल्ली भाजपा के सभी बड़े नेता चाहे वह विधायक हों या सांसद या फिर अन्य नेता सभी शामिल होंगे. इस महाअभियान में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 7000 कर्मचारी के साथ दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के भी हजारों कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम करेंगे. भाजपा के 8 विधायक, सातों सांसद और कई बड़े नेता इस अभियान में जमीनी स्तर पर डेंगू मलेरिया ओर चिकनगुनिया को लेकर दिल्ली की जनता को जागरूक करते हुए दिखेंगे.
पूर्वी दिल्ली के मेयर ने भी रखा अपना पक्ष