दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मेयर को भी मोदी जी की तरह फोटो खिंचवाने का शौक है' - bjp

सुरजीत सिंह ने कहा कि नालों की सफाई के ऊपर करोड़ों रुपये का खर्चा करने के बाद भी नालों की सफाई नहीं हुई है. हमें जवाब चाहिए कि नालों की सफाई का पैसा कहा गया और किसे दिया गया है.

निगम नेता सुरजीत सिंह

By

Published : Jul 10, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब नया आरोप निगम के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पंवार ने निगम के कामकाज पर लगाया है. उन्होंने कहा कि निगम 8 लाख की आबादी पर एक नाला बनवा रही है.

निगम नेता विपक्ष ने निगम पर लगाए आरोप

सुरजीत सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से कहा कि निगम जो दावा कर रही है कि उसने 100 प्रतिशत सभी नालों को साफ कर दिया है. वो बिल्कुल झूठ है और खोखले दावे हैं. उन्होंने कहा कि मेयर के क्षेत्र वार्ड नंबर 83 के नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है. तो बाकी वार्डों की क्या हालत होगी. निगम के मेयर अवतार सिंह को सिर्फ मोदी जी की तरह फोटो खिंचवाने का शौक है.

भ्रष्टाचार का जताया शक
सुरजीत सिंह ने कहा कि नालों की सफाई के ऊपर करोड़ों रुपये का खर्चा करने के बाद भी नालों की सफाई नहीं हुई है. हमें जवाब चाहिए कि नालों की सफाई का पैसा कहा गया और किसे दिया गया है. कहीं इसमें भी तो भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी सिर्फ सीट पर बैठने के लिए नहीं हैं. जनता के लिए काम करने के लिए हैं, उनकी सेवा करने के लिए है.

नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पंवार ने आगे कहा कि स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में खतरे से निशान के ऊपर की बिल्डिंग्स का मामला उठा था, जिसके ऊपर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसी मुद्दे पर सदन में सवाल उठाया जाएगा. साथ ही आखिर फंड जारी होने के बावजूद भी निगम में काम क्यों नहीं हो रहा है. जो गति है काम करने की इतनी धीमी क्यों है.

'भाजपा को घेरने के लिए रणनीति तैयार है'
बातचीत के दौरान नेता विपक्ष ने यह साफ किया कि वह आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसमें वह निगम में व्याप्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर बना चुके हैं.

Last Updated : Jul 10, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details